कंप्यूटर ऑपरेटर के अभाव में आरएमएसए की गति ठप
मुजफ्फरपुर . हाइस्कूलों के विकास व व्यवस्थाओं में सुधार के लिए बने राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की गति इन दिनों ठप पड़ गयी है. जिला के माध्यमिक शिक्षा अभियान के कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर नहीं है. इस कारण अभियान से जुड़े आधा दर्जन से अधिक मामले लंबित है. विद्यालय विकास योजना से लेकर हैबिटेशन का […]
मुजफ्फरपुर . हाइस्कूलों के विकास व व्यवस्थाओं में सुधार के लिए बने राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की गति इन दिनों ठप पड़ गयी है. जिला के माध्यमिक शिक्षा अभियान के कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर नहीं है. इस कारण अभियान से जुड़े आधा दर्जन से अधिक मामले लंबित है. विद्यालय विकास योजना से लेकर हैबिटेशन का आंकड़ा पिछले कई महीनों से कार्यालय में जमा है, लेकिन ऑपरेटर के अभाव में रिपोर्ट तैयार नहीं हो पा रहा है. रोचक बात यह है कि एक भी प्रतिवेदन विभाग को समय सीमा के अंदर नहीं भेजी जा रही है. कई मामलों में प्रतिवेदन मांगे दो महीने से अधिक हो गये, लेकिन रिपोर्ट नहीं भेजी जा रही है. जानकारी के अनुसार 18 दिसंबर को इंस्पार्य, स्कूल इनवायरमेंट प्लान, आइइडीएसएस, यू-डायस, मॉडल स्कूल सहित अभियान की ओर से चल रहे एक दर्जन योजनाओं की समीक्षा पटना में होनी है. ऐसे में रिपोर्ट को लेकर आरएमएसए के कर्मचारी माथापच्ची में लगे हैं. जानकारी के अनुसार विभाग के पास एक कंप्यूटर ऑपरेटर है, जो आदेश के तहत डीइओ कार्यालय का कार्य करते हैं. वर्जन…कंप्यूटर ऑपरेटर का अभाव है. इस कारण अधिकांश रिपोर्ट लंबित पड़ा है. ऑपरेटर के लिए विभाग को पत्र लिखा गया है. मोहम्मद हुसैन अंसारी, डीपीओ, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान