चार क्रिकेट टीम के बीच हुआ मुकाबला
सकरा. तिरहुत कृषि महाविद्यालय ढोली के खेल मैदान में चल रहे एग्रो फिसरीज प्रीमियर लीग छह क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को चार टीमों के बीच मुकाबला हुआ. पहली पाली में जय हो कि टीम ने लाइन्स राइडर की टीम को पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर गई. वहीं दूसरी पारी में स्टार चैलेंजर्स की टीम […]
सकरा. तिरहुत कृषि महाविद्यालय ढोली के खेल मैदान में चल रहे एग्रो फिसरीज प्रीमियर लीग छह क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को चार टीमों के बीच मुकाबला हुआ. पहली पाली में जय हो कि टीम ने लाइन्स राइडर की टीम को पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर गई. वहीं दूसरी पारी में स्टार चैलेंजर्स की टीम ने रॉयल इलेवन की टीम को तीन विकेट से पराजित कर दिया. पहली पाली टॉस जीतकर जय हो की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाये. जबाव में लाइन्स राइडर की टीम 16 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 129 रन ही बना सकी. मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के सुबोध कुमार को दिया गया. वहीं दूसरी पारी में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए रॉयल इलेवन की टीम ने 16 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाया. जबाव में स्टार चैलेंजर्स की टीम 13:5 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 182 रन बना पाइनल में प्रवेश कर गई. मौन ऑफ द मैचर ज्ञान रंजन को दिया गया. दोनो विजेती टीमों की फाइनल में भिड़ंत शुक्रवार को होगी.