जब्त सामान का आंकलन कर वसूली जायेगी पेनाल्टी

मां अन्नपूर्णा ट्रांसपोर्ट पर छापेमारी के बाद सेल टैक्स ने बनायी जब्त सामान की सूचीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : अंडी गोला स्थित मां अन्नपूर्णा ट्रांसपोर्ट में छापेमारी के बाद सेल टैक्स जब्त सामान की सूची बना कर एजेंसी के प्रोपराइटर को सौेंप दिया है. सूत्रों की माने तो चारों गोदाम में छापेमारी के बाद विभाग को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 9:01 PM

मां अन्नपूर्णा ट्रांसपोर्ट पर छापेमारी के बाद सेल टैक्स ने बनायी जब्त सामान की सूचीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : अंडी गोला स्थित मां अन्नपूर्णा ट्रांसपोर्ट में छापेमारी के बाद सेल टैक्स जब्त सामान की सूची बना कर एजेंसी के प्रोपराइटर को सौेंप दिया है. सूत्रों की माने तो चारों गोदाम में छापेमारी के बाद विभाग को करीब सात लाख का सामान जब्त किया है. जिसमें दवाएं, रेडिमेड व हार्डवेयर के सामान थे. इन सामान के लिए परमिट नहीं था. अब सेल टैक्स इन सामान पर लगने वाले टैक्स के साथ तीन फीसदी पेनाल्टी वसूल करेगा. जानकारी हो कि बिना परमिट सामान के आवागमन पर सेल टैक्स ने सख्ती बरतना शुरू किया है. पश्चिमी अंचल प्रभारी सुजय प्रकाश कहते हैं कि इससे विभाग को हर महीने लाखों की चपत लग रही है. कई ट्रांसपोर्ट एजेंसियों से बिना परमिट सामान को लाया जा रहा है. विभाग ऐसे एजेंसियों की पहचान कर छापेमारी कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version