गोरीगामा के उप सरपंच का निधन
फोटो अटैचमीनापुर. ग्राम पंचायत राज गोरिगामा के उप सरपंच रामानंदन राय का हृदयगति रु कने से निधन हो गया. वे 85 वर्ष के थे. रामानंदन राय एक माह से बीमार चल रहे थे. उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव गोरिगामा में बागमती नदी के तट पर हिंदु रीति रिवाज के मुताबिक किया गया. ज्येष्ठ पुत्र हरेंद्र […]
फोटो अटैचमीनापुर. ग्राम पंचायत राज गोरिगामा के उप सरपंच रामानंदन राय का हृदयगति रु कने से निधन हो गया. वे 85 वर्ष के थे. रामानंदन राय एक माह से बीमार चल रहे थे. उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव गोरिगामा में बागमती नदी के तट पर हिंदु रीति रिवाज के मुताबिक किया गया. ज्येष्ठ पुत्र हरेंद्र प्रसाद यादव ने मुखाग्नि दी. अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. स्थानीय सरपंच रामनाथ प्रसाद यदुवंशी की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रखा गया. वक्ताओं ने कहा कि ग्राम कचहरी में रामानंदन राय की कमी की भरपाई मुश्किल है. शोकसभा में सभी पंचों ने भाग लिया.