शैक्षणिक माहौल को खराब कर रही सरकार
आरपार की लड़ाई के मूड में शिक्षक मीनापुर. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक गुरु वार को मीनापुर बीआरसी में हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष समशाद अहमद शाहिल ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए प्रमंडलीय प्रेस प्रभारी लखनलाल निषाद ने कहा कि वेतनमान के लिए 22 दिसंबर से अब आरपार की लड़ाई होगी. राज्य सरकार […]
आरपार की लड़ाई के मूड में शिक्षक मीनापुर. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक गुरु वार को मीनापुर बीआरसी में हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष समशाद अहमद शाहिल ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए प्रमंडलीय प्रेस प्रभारी लखनलाल निषाद ने कहा कि वेतनमान के लिए 22 दिसंबर से अब आरपार की लड़ाई होगी. राज्य सरकार की रवैये को लेकर शिक्षकों का संघर्ष जारी रहेगा. सरकार आरटीइ लागू करने की बात करती है. किंतु आरटीइ में एक विद्यालय में एक ही तरह के शिक्षकों को रखना है. मानदेय से काम नहीं चलेगा वेतनमान देना होगा. सरकार राज्य के विद्यालयों में शैक्षणिक माहौल को बिगाड़ना चाह रही है. बैठक को अजीत कुमार, अभय कुमार सिंह, मुख्तार अहमद, सर्वेश कुमार, सुभाष कुमार व मनोज कुमार उपस्थित थे.