प्रमुख ने अविश्वास प्रस्ताव की नोटिस लौटाया

साहेबगंज. प्रमुख अमलेश कुमार के विरोध में विक्षुब्ध पंचायत समिति सदस्यों द्वारा सौंपे गए अविश्वास प्रस्ताव की नोटिस को प्रमुख ने गुरु वार को लौटा दिया. बताते चलें कि पंचायत समिति के कुल 27 सदस्यों में से दस सदस्यों ने 27 नवंबर को प्रमुख अमलेश कुमार व कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ पंकज कुमार को अविश्वास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 9:01 PM

साहेबगंज. प्रमुख अमलेश कुमार के विरोध में विक्षुब्ध पंचायत समिति सदस्यों द्वारा सौंपे गए अविश्वास प्रस्ताव की नोटिस को प्रमुख ने गुरु वार को लौटा दिया. बताते चलें कि पंचायत समिति के कुल 27 सदस्यों में से दस सदस्यों ने 27 नवंबर को प्रमुख अमलेश कुमार व कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ पंकज कुमार को अविश्वास प्रस्ताव की नोटिस देकर बहस व मत विभाजन के लिए बैठक बुलाने की मांग की थी. परंतु प्रमुख ने नियमानुसार निर्धारित 15 दिनों के भीतर बैठक नहीं बुलाई. उन्होंने विक्षुब्ध सदस्यों के उपस्थित नहीं होने की टिप्पणी करते हुए आवेदन को कार्यपालक पदाधिकारी के पास लौटा दिया. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि प्रमुख द्वारा आवेदन लौटा दिए जाने की सूचना विक्षुब्ध पंचायत समिति सदस्यों को दे दी गई है. इधर, विक्षुब्ध के नेता देवानंद साह ने बताया कि नियमानुसार अब वे लोग अविश्वास प्रस्ताव पर बहस व मत विभाजन को लेकर बैठक बुलाने के लिए उप प्रमुख को आवेदन देंगे. जानकारी हो कि देवानंद साह समेत श्रवण कुमार, मीना देवी, मरिछया देवी, रेणु देवी, राजकिशोर साह, राजकिशोर कुमार, सनीला देवी, महबूबन खातून व रामसूरत मांझी ने अविश्वास प्रस्ताव पर बहस व मत विभाजन के लिए कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर बैठक बुलाने की मांग की थी.

Next Article

Exit mobile version