सड़क निर्माण में केबल कटा, सैकड़ों लैंड लाइन ठप

– बीएसएनएल के केबल कटने से बैंकों में काम प्रभावित- अभी भी 60 से अधिक फोन व ब्रॉडबैंड सेवाएं ठपसंवाददाता, मुजफ्फरपुरसरैयागंज में मुख्य सड़क निर्माण को लेकर बीएसएनएल का केबल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस कारण कंपनीबाग से पंकज मार्केट व सरैयागंज के आस-पास के क्षेत्र में दो सौ से अधिक लैंड लाइन फोन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 12:01 AM

– बीएसएनएल के केबल कटने से बैंकों में काम प्रभावित- अभी भी 60 से अधिक फोन व ब्रॉडबैंड सेवाएं ठपसंवाददाता, मुजफ्फरपुरसरैयागंज में मुख्य सड़क निर्माण को लेकर बीएसएनएल का केबल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस कारण कंपनीबाग से पंकज मार्केट व सरैयागंज के आस-पास के क्षेत्र में दो सौ से अधिक लैंड लाइन फोन व ब्रॉडबैंड सेवाएं ठप है. इसको लेकर सरैयागंज क्षेत्र के करीब आधा दर्जन बैंकों में बीते शुक्रवार से काम करने में परेशानी हो रही है. प्रभावित बैंकों में कंपनीबाग स्थित इलाहाबाद बैंक मुख्य शाखा, सरैयागंज स्थित सेंट्रल बैंक मुख्य शाखा, पकंज मार्केट स्थित एसबीआइ, पीएनबी, बैंक ऑफ इंडिया व यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया शामिल है. शुक्रवार से बुधवार तक इन बैंकों में कामकाज प्रभावित था. इसमें से कुछ बैंकों में वीसेट के जरिए काम चल रहा था तो कुछ में बिल्कुल ही काम ठप था. इसको लेकर बैंक शाखाओं द्वारा अपने नजदीकी शाखाओं के माध्यम से ग्राहकों को बैंकिंग सुविधा मुहैया कराई गई. लेकिन इसकी गति धीमी होने के कारण बैंक के ग्राहकों को परेशानी हुई. बुधवार की शाम से बैंकों में काम शुरू हुआ. गुरुवार को भी लिंक धीमा होने के कारण थोड़ी परेशानी ग्राहकों को हुई. इस संबंध में बीएसएनएल (टाउन) के एसडीओ बीके वर्मा ने बताया कि बैंकों की लाइन को दुरुस्त कर लिया गया है. वहीं अभी करीब 60 लैंड लाइन व ब्रॉडबैंड सेवा अभी भी बंद है. जिसे चालू करने के लिए प्रबंधन की टीम काम कर रही है. अभी स्टेशन रोड, इमली-चट्टी में भी सड़क निर्माण के क्रम में केबल डैमेज हो गया है. दो तीन दिनों के भीतर सभी लाइन को चालू कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version