मुजफ्फरपुर: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी शुक्रवार को परिवहन मंत्री रमई राम के मालीघाट स्थित आवास पर पहुंचेंगे. वहां मां सरस्वती के मंदिर में माथा टेक पूजा अर्चना करेंगे. फिर मंत्री रमई राम की धर्मपत्नी स्व. तेतरी देवी के समाधी पर माल्यार्पण करेंगे. मंत्री रमई राम भी सीएम के साथ ही पटना से मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे.
इससे पहले पिछले शुक्रवार को सीएम का कार्यक्रम मुजफ्फरपुर में था, जिसमें डॉ जगन्नाथ मिश्र कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में अन्य मंत्री व विधान पार्षदों का नाम था लेकिन मंत्री रमई राम को आमंत्रण तक नहीं दिया गया था.
नाराजगी इस तरह थी कि वे सीएम के आने से पहले ही छपरा के लिए रवाना हो गये थे. राजनीतिक हलकों में चर्चा यही थी कि रमई राम की नाराजगी को लेकर ही कार्यक्रम स्थगित हो गया था. हालांकि बताया यह गया था कि कुहासे के कारण हैलीकॉप्टर को उड़ान नहीं भर पाने के कारण सीएम नहीं पहुंचे थे. जिसके कारण यहां सारी की सारी तैयारी धरी की धरी रह गई. आमंत्रण नहीं मिलने के कारण मंत्री रमई राम मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह से काफी नाराज चल रहे थे. हालांकि शुक्रवार को डॉ जगन्नाथ मिश्र कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र में मंत्री रमई राम का नाम भी अतिथि के रूप में दिया गया है.
योग के प्रचार के लिए जागरूक होंगी महिला संगठन : भारत स्वाभिमान न्यास व पतंजलि योग समिति की ओर से गुरुवार को बैठक आयोजित कर महिला संगठनों को जागरूक करने के लिए प्रचार प्रसार की आवश्यकता जतायी. मौके पर मंडल प्रभारी सुधीर कुमार, सनत कुमार वर्मा, रूपम कुमारी, सतीश गुप्ता, स्वाति शर्मा, रेणु कुमारी, इंदु देवी सहित कई सदस्य मौजूद थीं.