कुढ़नी में सीओ ने किया धान अधिप्राप्ति का उद्घाटन
कुढ़नी. प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन सीओ अरुण कुमार सिंह ने की. सीओ ने बताया कि धान में नमी होने के कारण धान की खरीद नहीं हो पा रही है. मौके पर क्रय केंद्र प्रभारी बीएओ अली खान, व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश राय आदि मौजूद थे. कुढ़नी में करंट लगने […]
कुढ़नी. प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन सीओ अरुण कुमार सिंह ने की. सीओ ने बताया कि धान में नमी होने के कारण धान की खरीद नहीं हो पा रही है. मौके पर क्रय केंद्र प्रभारी बीएओ अली खान, व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश राय आदि मौजूद थे. कुढ़नी में करंट लगने से मजदूर घायल कुढ़नी. तुरकी ओपी क्षेत्र के लदौरा गांव में शुक्रवार को काम करने के दौरान बिजली पोल के संपर्क में आने से एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल मजदूर की पहचान लदौरा गांव निवासी जिरीवल पासवान के पुत्र रोहित पासवान(35)के रूप में की गयी है. घायल को इलाज के लिए पंसस राजेश मंडल ने स्थानीय चिकित्सक के पास भरती कराया.