होमगार्ड जवान की मांग जायज : लोजपा

संक्षिप्त खबरमुजफ्फरपुर. जिला लोजपा के प्रवक्ता प्रो अविनाश कुमार ने होमगार्ड जवानों की मांग को जायज ठहराते हुए सरकार से कहा है कि इनकी मांगों को शीघ्र मान लिया जाना चाहिए. पार्टी की ओर जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रवक्ता अविनाश कुमार ने कहा कि होमगार्ड जवान के सराहनीय कार्य को देखते हुए सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 8:01 PM

संक्षिप्त खबरमुजफ्फरपुर. जिला लोजपा के प्रवक्ता प्रो अविनाश कुमार ने होमगार्ड जवानों की मांग को जायज ठहराते हुए सरकार से कहा है कि इनकी मांगों को शीघ्र मान लिया जाना चाहिए. पार्टी की ओर जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रवक्ता अविनाश कुमार ने कहा कि होमगार्ड जवान के सराहनीय कार्य को देखते हुए सरकार को गंभीरता पूर्वक विचार करना चाहिए. उनके हड़ताल पर चले जाने से पूरी व्यवस्था चरमरा गयी है. सरकार को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है. मांग करने वालों में जिलाध्यक्ष रामेश्वर कुमार महतो, महासचिव सुधीर कुमार ओझा, अजय कुमार सिंह, अवधेश पासवान, नीरा देवी, इम्तेयाज अहमद, सुरेश कुमार शामिल हैं.