मोतीपुर में डायन बता महिला को मैला पिलाया
– मारपीट कर बाली भी छीना- महिला ओझा के बहकावे में भड़के लोग- पीडि़त महिला ने थाने में दिया आवेनमोतीपुर. थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को डायन होने के आरोप में एक महिला को जबरन मैला पिला दिया. जब महिला ने मैला पिलाने का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी की गयी. […]
– मारपीट कर बाली भी छीना- महिला ओझा के बहकावे में भड़के लोग- पीडि़त महिला ने थाने में दिया आवेनमोतीपुर. थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को डायन होने के आरोप में एक महिला को जबरन मैला पिला दिया. जब महिला ने मैला पिलाने का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी की गयी. इस बाबत पीडि़ता ने मोतीपुर थानाध्यक्ष को आवेदन दिया है. आवेदन में गांव के ही जवाहर महतो, लक्ष्मण महतो, सुरेंद्र महतो, उषा देवी सहित आधा दर्जन अन्य लोगों पर जबरन मैला पिलाने और विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. पुलिस को दिये आवेदन में पीडि़ता ने बताया है कि उसके गांव में एक सप्ताह पूर्व एक महिला ओझा आयी थी. वह तीन चार दिनों तक गांव के ही मंजन महतो के यहां रही. इसी दौरान महिला ओझा ने लक्ष्मण महतो के परिवार में बीमार कई लोगों की झाड़-फूंक की. महिला ओझा ने पीडि़त महिला को डायन बताया. इसके बाद से लक्ष्मण महतो और जवाहर महतो का परिवार उसके साथ मारपीट शुरू कर दिये. पीडि़ता ने बताया कि शुक्रवार को जवाहर महतो, लक्ष्मण महतो, सुरेंद्र महतो, उषा देवी सहित अन्य लोगों ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद उसे पटक कर जबरन मैला पिलाया. जब विरोध किया तो मारपीट भी की और कान की बाली भी छीन लिया. ग्रामीणों के बीच-बचाव से उसकी जान बची. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मामला गंभीर है. महिला के बदन से आ रही मैले की बदबू से प्रतीत होता है कि उसके साथ घटना घटी है. मौके पर पुलिस को जांच के लिए भेजा गया है.