इमाम अली रजा का निकाला गया ताबूत
अंजुमने जाफरिया इरानी मातमी दस्ता की ओर से मजलिस का आयोजनमुजफ्फरपुर : अंजुमने जाफरिया इरानी मातमी दस्ता की ओर से शुक्रवार को ब्रह्मपुरा स्थित दरबारे हैदरी में मजलिस का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुजफ्फरनगर से आये मौलाना अली नकवी ने खिताब फरमाया. उन्होंने कहा कि इमाम हुसैन के नवासे इमाम अली रजा को […]
अंजुमने जाफरिया इरानी मातमी दस्ता की ओर से मजलिस का आयोजनमुजफ्फरपुर : अंजुमने जाफरिया इरानी मातमी दस्ता की ओर से शुक्रवार को ब्रह्मपुरा स्थित दरबारे हैदरी में मजलिस का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुजफ्फरनगर से आये मौलाना अली नकवी ने खिताब फरमाया. उन्होंने कहा कि इमाम हुसैन के नवासे इमाम अली रजा को यजीदियों ने जहर देकर हत्या कर दी. करबला के जंग हक व बातिल की जंग थी. जिसमें इमाम हुसैन व अली अब्बास शहीद हुए थे. इस मौके पर विभिन्न जगहों से आये संगठनों ने नोहाखानी की. जिसमें मखसूस नोहा ‘सदाये देती हैं जैनब शहे जमन भैया, जैनब ने कहा रोकर वतन जाती हूं भैया’ रहा. इस मौके पर इमाम अली रजा का ताबूत व जनाब अब्बास का ताबूत निकाला गया. कार्यक्रम में यूपी से आये अंजुमने सज्जादिया, दरभंगा के अंजुमने मासूमिया, हसन चक बंगरा, कमरा के अंजुमने हैदरी, ब्रह्मपुरा के अंजुमने कारवाने केशा की मौजूदगी रही.