पारू में ट्रक की ठोकर से युवक की मौत

— पारू थाना क्षेत्र के लालू छपरा नीमपट्टी गांव में हुआ हादसा पारू. थाना क्षेत्र के लालू छपड़ा नीमपट्टी गांव में गुरुवार की रात सड़क पार के दौरान एक ट्रक ने स्थानीय निवासी चम्पी लाल साह (34) को ठोकर मार दिया. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 9:01 PM

— पारू थाना क्षेत्र के लालू छपरा नीमपट्टी गांव में हुआ हादसा पारू. थाना क्षेत्र के लालू छपड़ा नीमपट्टी गांव में गुरुवार की रात सड़क पार के दौरान एक ट्रक ने स्थानीय निवासी चम्पी लाल साह (34) को ठोकर मार दिया. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में उनकी मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद गांव में शव पहुंचते ही आक्रोशित लोगों ने एसएच 74 को जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष शफीर आलम ने लोगों को समझाकर शांत कराया. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की देर रात चंपी लाल साह सड़क पार कर रहा था. इसी बीच साहेबगंज की ओर से आ रहे एक ट्रक ने ठोकर मार दिया. स्थानीय लोगों ने उसे सरैया रेफरल अस्पताल में भरती कराया. जहां से चिकित्सकों ने चिंताजनक स्थिति में एसकेएमीसीएच रेफर कर दिया. शुक्रवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. वहीं ठोकर मारने के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version