प्रीमियर लीग कप पर जय हो का कब्जा

फोटो……..मुरौल. तिरहुत कृषि महाविद्यालय ढोली के खेल मैदान में चल रहे एग्रीकल्चर फिशरीज प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में शुक्रवार को जय हो की टीम ने कप पर कब्जा जमाया. फाइनल मैच स्टार चैलेंजर्स व जय हो के बीच खेला गया. इसमें स्टार चैलेंजर्स की टीम ने तीन विकेट पर 177 रन बनाये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 9:01 PM

फोटो……..मुरौल. तिरहुत कृषि महाविद्यालय ढोली के खेल मैदान में चल रहे एग्रीकल्चर फिशरीज प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में शुक्रवार को जय हो की टीम ने कप पर कब्जा जमाया. फाइनल मैच स्टार चैलेंजर्स व जय हो के बीच खेला गया. इसमें स्टार चैलेंजर्स की टीम ने तीन विकेट पर 177 रन बनाये. जवाब में जय हो की टीम ने 20वें ओवर के अंतिम गेंद पर चौक लगा कर मैच जीत लिया. मैन ऑफ द मैच व सीरीज स्टर चैलेंजर्स के ज्ञान रंजन को दिया गया. वहीं सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले सुबोध कुमार व बेहतर क्षेत्ररक्षण के लिए सौरभ कुमार को पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार वितरण डॉ केएन पाठक, वार्डेन देवेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर डॉ एके पासवान, डॉ संजय सिंह, डॉ विक्रम भारती, अमरेश कुमार, विजय कुमार मझौलिया आदि मौजूद थे.