निराधार निकला वसूली का आरोप
ग्राहकों ने व्यवसायी प्रतिनिधि पर लगाया था वसूली का आरोप बंदरा. उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मतलुपुर शाखा के व्यवसाय प्रतिनिधि द्वारा जन-धन योजना के कार्ड देने के नाम पर की गयी वसूली के आरोप की जांच शुक्र वार को की गयी. जांच के बाद जांच पदाधिकारी क्षेत्रीय प्रबंधक वीरेंद्र कुमार सिंह व वित्तीय सलाहकार […]
ग्राहकों ने व्यवसायी प्रतिनिधि पर लगाया था वसूली का आरोप बंदरा. उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मतलुपुर शाखा के व्यवसाय प्रतिनिधि द्वारा जन-धन योजना के कार्ड देने के नाम पर की गयी वसूली के आरोप की जांच शुक्र वार को की गयी. जांच के बाद जांच पदाधिकारी क्षेत्रीय प्रबंधक वीरेंद्र कुमार सिंह व वित्तीय सलाहकार राजेश्वर दुबे ने बताया कि जांच में आरोप निराधार साबित हुआ. शिकायतकर्ता विनय पाठक ने ग्रामीणों को यह कह कर बैंक पर बुला लिया कि बैंक पर मीटिंग है. जांच के दौरान ग्रामीणों ने जांच पदाधिकारी को बताया कि विनय पाठक ने पैसे का लालच देकर बुलाया था. जांच के क्र म में शिकायतकर्ता जांच पदाधिकारी के सामने नहीं आये. शाखा प्रबंधक रोहित कुमार ने बताया कि विनय पाठक बैंक के डिफॉल्टर है. लोन चुकता करने के लिए विनय पाठक को कहा जाता है. इससे बचने के लिए विनय पाठक ने ग्रामीणों को बड़गला कर बैंक पर बुला लिया और हंगामा किया था.