अनुबंध पर कार्यरत महिला पर्यवेक्षिकाओं को नियमित किया जाये
सीएम की खबर में जोड़संवाददाता, मुजफ्फरपुरबिहार राज्य समाज कल्याण महिला पर्यवेक्षिका संघ की अंजी कुमार व हीना प्रवीण ने शुक्रवार को सीएम को ज्ञापन सौंपा. जिसमें अनुबंध आधारित सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं को नियमित करने की मांग की. जिसमें विशेषावकाश व अर्जी अवकाश, वेतनमान तथा अतिरिक्त कार्य हेतु अतिरिक्त भत्ता देने की बात कही. ज्ञापन में […]
सीएम की खबर में जोड़संवाददाता, मुजफ्फरपुरबिहार राज्य समाज कल्याण महिला पर्यवेक्षिका संघ की अंजी कुमार व हीना प्रवीण ने शुक्रवार को सीएम को ज्ञापन सौंपा. जिसमें अनुबंध आधारित सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं को नियमित करने की मांग की. जिसमें विशेषावकाश व अर्जी अवकाश, वेतनमान तथा अतिरिक्त कार्य हेतु अतिरिक्त भत्ता देने की बात कही. ज्ञापन में बताया कि वे सभी तीन सालों से निष्ठा पूर्वक काम करती आ रही है, हर साल काम के आधार पर उनका मूल्यांकन कर अगले वर्ष के लिए उनके अवधि का विस्तार किया जाता है. ऐसे में इन सभी को नियमित किया जाये.