वित्त रहित इंटर कॉलेज के शिक्षकों ने सीएम को दिया आवेदन

– 22 को पटना में प्रदर्शन का निर्णय संवाददाता, मुजफ्फरपुर वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा के बैनर तले शुक्रवार को वाणिज्य इंटर महाविद्यालय में जिला इकाई की बैठक हुई. प्रांतीय अध्यक्ष प्रो. रामविनेश्वर सिंह व सचिव प्रो. देव कुमार राय ने कहा कि सरकार द्वारा वित्त रहित कर्मी की उपेक्षा की जा रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 11:02 PM

– 22 को पटना में प्रदर्शन का निर्णय संवाददाता, मुजफ्फरपुर वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा के बैनर तले शुक्रवार को वाणिज्य इंटर महाविद्यालय में जिला इकाई की बैठक हुई. प्रांतीय अध्यक्ष प्रो. रामविनेश्वर सिंह व सचिव प्रो. देव कुमार राय ने कहा कि सरकार द्वारा वित्त रहित कर्मी की उपेक्षा की जा रही है. इसके विरुद्ध 22 दिसंबर को पटना गांधी मैदान से आर ब्लॉक चौराहा तक विशाल प्रदर्शन होगा. प्रो. नरेंद्र कुमार सिंह अध्यक्ष जिला इकाई ने प्रत्येक शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी को पटना के कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है.इस संबंध में मोरचा ने मुख्यमंत्री को आवेदन दिया है. वित्तरहित 715 माध्यमिक विद्यालयों में लगभग 70 हजार कार्यरत शिक्षक आर्थिक व मानसिक शोषण के शिकार हो रहे है. बैठक की अध्यक्षता प्रो. राम बिनोद शर्मा ने की. इस अवसर पर डॉ पवन कुमार सिंह, प्रो अच्छे लाल पूर्वे, अनिल कुमार सिंह, प्रो. सत्यव्रत शास्त्री, प्रो. अभय कुमार शाही सहित कई शिक्षक उपस्थित थे. इसके साथ ही सर्वहितकारी वित्तरहित इंटर महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के प्रवक्ता अश्वनी कुमार सिंह, संयोजक सोनू कुमार ने 13 बिंदुओ पर अपनी मांग से जुड़ा ज्ञापन मुख्यमंत्री को दिया.

Next Article

Exit mobile version