आगरा में मुजफ्फरपुर के जवान की हुई मौत

– फोटो है. माधव.- एयर फोर्स स्टेशन पर कार्यरत था उज्जवल – मेंटेनेंस के दौरान फटा फाइटर विमान का टायर- सदर थाना के सुस्ता गांव का रहने वाला था उज्ज्वल- 2009 में हुई थी एयर फोर्स में बहाली- अप्रैल’14 में हुई थी शादीसंवाददाता, मुजफ्फरपुर उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित एयर फोर्स स्टेशन में एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 11:02 PM

– फोटो है. माधव.- एयर फोर्स स्टेशन पर कार्यरत था उज्जवल – मेंटेनेंस के दौरान फटा फाइटर विमान का टायर- सदर थाना के सुस्ता गांव का रहने वाला था उज्ज्वल- 2009 में हुई थी एयर फोर्स में बहाली- अप्रैल’14 में हुई थी शादीसंवाददाता, मुजफ्फरपुर उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित एयर फोर्स स्टेशन में एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस के पद पर कार्यरत उज्ज्वल कुमार(27) की मौत गुरुवार दोपहर को ड्यूटी के दौरान हादसे में हो गयी. एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस के दौरान फाइटर विमान का टायर ब्लास्ट हो गया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें आनन-फानन में आगर एयर फोर्स स्टेशन स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी. इसकी सूचना विंग कमांडर को दी गयी. उज्ज्वल सदर थाना के सुस्ता गांव निवासी उदय कुमार व नूतन कुमारी का एकलौता वारिश थे. वह 2009 में एअर फोर्स ज्वाइन किया था. घटना की जानकारी मिलने के साथ ही सुस्ता गांव में मातम छा गया. अप्रैल 2014 में उज्ज्वल की शादी लखनऊ में कस्टम विभाग में टैक्स सहायक के पद पर कार्यरत सृष्टी से हुई थी. देर रात शव गांव पहुंचा. आज होगा दाह संस्कारसुस्ता गांव में देर रात शव पहुंचे ही परिजनों का बुरा हाल गया. गांव के तमाम घरों के बूढ़े बच्चे उसके घरों की ओर भागने लगे. सभी की आंखे नम थी. किसी को इस अनहोनी की आशंका तक नहीं थी. शनिवार सुबह आठ बजे रिति रिवाज के तहत दाह संस्कार किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version