17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नई पीढ़ी को गांधी के जीवन व विचारों को जानने की जरूरत

गांधी शांति प्रतिष्ठान की ओर से होली मिशन स्कूल में गांधी विचार अभियान का आयोजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : गांधी शांति प्रतिष्ठान की ओर से संचालित गांधी विचार अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को दिघरा स्थित होली मिशन स्कूल में छात्रों के बीच गांधी चर्चा आयोजित की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए स्कूल के निदेशक अनिल […]

गांधी शांति प्रतिष्ठान की ओर से होली मिशन स्कूल में गांधी विचार अभियान का आयोजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : गांधी शांति प्रतिष्ठान की ओर से संचालित गांधी विचार अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को दिघरा स्थित होली मिशन स्कूल में छात्रों के बीच गांधी चर्चा आयोजित की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए स्कूल के निदेशक अनिल कुमार सिंह ने कहा कि दिनों दिन गांधी अधिक प्रासंगिक हो रहे हैं. जरूरत नई पीढ़ी को उनके विचारों से अवगत कराने की है. गांधी विचार अभियान की दिशा में यह सकारात्मक कदम है. गांधी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि प्रतिस्पर्द्धा के दौर में भी गांघी के जीवन व उनके विचारों को समझने के लिए छात्रों को कुछ समय निकालना चाहिए. इससे व्यक्तित्व विकास में सहायता मिलेगी. इस मौके पर पंचम से दशम वर्ग तक छात्र-छात्राओं के बीच कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. भाषण प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने गांधी के सपनों का भारत व भ्रष्टाचार आज की चुनौती विषय पर विचार रखे. काव्य पाठ में लहू का रंग एक है व रश्मिरथी का पाठ किया. चित्रांकन में महात्मा गांधी के विभिन्न चित्र बनाये गये. लेख प्रतियोगिता में गांधी की चंपारण यात्रा व सांप्रदायिक सौहार्द में गांधी का योगदान विषय पर प्रतिभागियों ने अपने विचार रखे. प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ अरुण कुमार सिंह, प्रो संजय कुमार सुमन, डॉ कृष्णमोहन कुमार, माला वर्मा, एसएन सिंह व अरविंद वरुण शामिल थे. संचालन प्रतिष्ठान के सचिव विनय प्रशांत ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें