समाप्ति के पदों पर निकाली जायेगी रिक्तियां
एनसीडी सेल के तहत सात कर्मियों की छंटनी के बाद रिक्तियां की तैयारीराज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से निकाली जायेगी रिक्तियां, चयनित होंगे कर्मीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : नेशनल सेंटर फॉर कंट्रोल डिजीज सेल के तहत संविदा पर कार्य कर रहे कर्मचारियों का पद समाप्त किये जाने के बाद अब राज्य स्वास्थ्य समिति नयी रिक्तियां निकालने […]
एनसीडी सेल के तहत सात कर्मियों की छंटनी के बाद रिक्तियां की तैयारीराज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से निकाली जायेगी रिक्तियां, चयनित होंगे कर्मीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : नेशनल सेंटर फॉर कंट्रोल डिजीज सेल के तहत संविदा पर कार्य कर रहे कर्मचारियों का पद समाप्त किये जाने के बाद अब राज्य स्वास्थ्य समिति नयी रिक्तियां निकालने की तैयारी में है. समाप्त किये गये सातों पद को नई रिक्तियों से भरा जाना है. इन पदों पर नियुक्ति के बाद ही अस्पताल में एनसीडी सेल के तहत कार्डियोलॉजी व बुजुर्गों के लिए विशेष ओपीडी की सुविधा उपलब्ध होगी. नये कर्मियों की नियुक्ति में अस्पताल में काम कर चुके पुराने कर्मियों को प्राथमिकता मिलेगी या नहीं, इसकी सूचना नहीं दी गयी है. जिन कर्मचारियों को हटाया गया है, उनके हटाये जाने के कारणों का भी उल्लेख नहीं है. सिविल सर्जन डॉ ज्ञान भूषण कहते हैं कि नियुक्ति के लिए रिक्तियां निकाले जाने के लिए स्थानीय स्तर पर स्वीकृति नहीं दी गयी है. राज्य स्वास्थ्य समिति ही रिक्तियां निकालेगी. समिति के नियमों के अनुसार ही कर्मियों को चयनित किया जायेगा.