राम जानकी सुग्गा मंदिर की नयी कार्यकारिणी गठित

मुजफ्फरपुर: बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद् की ओर से निबंधित नया टोला स्थित राम जानकी सुग्गा मंदिर के संचालन के लिए पर्षद के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल ने नयी कार्यकारिणी गठित की है, जिसमें महंत विजय दास संरक्षक, बालेश्वर नारायण सिंह अध्यक्ष, मधुमंगल ठाकुर सचिव, चितरंजन सिन्हा कनक उपाध्यक्ष सहित डॉ संजय पंकज, आमोद कुमार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 8:02 AM

मुजफ्फरपुर: बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद् की ओर से निबंधित नया टोला स्थित राम जानकी सुग्गा मंदिर के संचालन के लिए पर्षद के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल ने नयी कार्यकारिणी गठित की है, जिसमें महंत विजय दास संरक्षक, बालेश्वर नारायण सिंह अध्यक्ष, मधुमंगल ठाकुर सचिव, चितरंजन सिन्हा कनक उपाध्यक्ष सहित डॉ संजय पंकज, आमोद कुमार, रामचंद्र प्रसाद सिंह उर्फ सिपाही जी, अरविंद कुमार सिंह, जयनंदन प्रसाद, कृष्णा शाही, पशुपति सिंह को सदस्य चुना गया है. नव गठित कार्यकारिणी मंदिर का प्रबंधन, संपत्तियों की सुरक्षा व सुव्यवस्था बनाये रखने में योगदान देगी. सदस्यों को जारी किये गये पत्र में आचार्य कुणाल ने कहा है कि न्यास समिति के गठन के लिए वर्ष 2012 में तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय से नाम मांगा गया था. उन्होंने 11 व्यक्तियों की सूची परिषद् को उपलब्ध करायी थी.

पुरानी समिति को पर्षद ने किया खारिज: न्यास परिषद की ओर से जारी पत्र में आचार्य कुणाल ने कहा है कि स्थानीय लोगों ने श्री राम जानकी सुग्गा मंदिर विकास समिति का गठन किया है. जिसके 17 सदस्य हैं. लेकिन इसकी मान्यता पर्षद से नहीं है. इन लोगों ने बिना पर्षद की अनुमति के मंदिर में भव्य सिंह द्वार का निर्माण कराया है. जबकि भूमि सुधार उप समहर्ता के प्रतिवेदन से स्पष्ट है कि मंदिर आठ कट्ठा परिसर में स्थित है. मंदिर के अंतिरिक्त पक्का व खपड़े के मकान बने हुए हैं. विगत कुछ वर्षो से लोग इसका अतिक्रमण कर आवासीय कमरों से व्यवसायिक गतिविधि चला रहे हैं. न्यास की संपत्तियों व आय-व्यय का हिसाब नहीं मिल रहा है. परिषद् की ओर से गठित समिति ही मंदिर का कार्य देखेगी.

Next Article

Exit mobile version