वोकेशनल पार्ट थर्ड की परीक्षा 18 से

मुजफ्फरपुर.बीआरए बिहार विवि में वोकेशनल पार्ट थर्ड की परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. यह अठारह दिसंबर से 28 दिसंबर तक चलेगी. इसके लिए विषयों को तीन ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप क में एडवरटाइजिंग सेल्स प्रमोशन एंड सेल्स मैनेजमेंट (एएसपी एंड एसएम, सीएनडी, औद्योगिक रसायनशास्त्र व बीबीए शामिल है. वहीं ग्रुप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 7:02 PM

मुजफ्फरपुर.बीआरए बिहार विवि में वोकेशनल पार्ट थर्ड की परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. यह अठारह दिसंबर से 28 दिसंबर तक चलेगी. इसके लिए विषयों को तीन ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप क में एडवरटाइजिंग सेल्स प्रमोशन एंड सेल्स मैनेजमेंट (एएसपी एंड एसएम, सीएनडी, औद्योगिक रसायनशास्त्र व बीबीए शामिल है. वहीं ग्रुप ख में बीसीए है. आइएमबी, बायोटेक्नोलॉजी व आइएफएएफ को ग्रुप ग में रखा गया है. ग्रुप क के पांचवें, छठे, सातवें व आठवें पेपर की परीक्षा क्रमश: 18, 20, 23 व 26 दिसंबर को होगी. इसी तरह ग्रुप ख के पांचवें, छठे व सातवें पेपर की परीक्षा क्रमश: 19, 22 व 24 दिसंबर को होगी. ग्रुप ग के सातवें, आठवें व नौवें पेपर की परीक्षा क्रमश: 18, 20 व 23 दिसंबर को होगी. बीसीए व बीबीए की जीएस की परीक्षा क्रमश: 27 व 28 दिसंबर को होगी. वहीं सभी विषयों की इडी की परीक्षा 28 दिसंबर को होगी. परीक्षाएं दोपहर बारह बजे से तीन बजे तक विवि परीक्षा भवन में होगी. यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार ने दी.

Next Article

Exit mobile version