बंदरा में सात सड़कों का होगा निर्माण
बंदरा. प्रखंड क्षेत्र में सात सड़कों के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. सभी सड़कों का निर्माण सीएम ग्राम संपर्क योजना से किया जायेगा. जानकारी के अनुसार 54 लाख 21 हजार रुपये की लागत से बडगांव मलंग चौक (मस्जिद चौक)से विशुनपुर हरजिन टोला तक, तेपरी मेन रोड से तेपरी पांडेय टोला तक, मतलुपुर रतवारा […]
बंदरा. प्रखंड क्षेत्र में सात सड़कों के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. सभी सड़कों का निर्माण सीएम ग्राम संपर्क योजना से किया जायेगा. जानकारी के अनुसार 54 लाख 21 हजार रुपये की लागत से बडगांव मलंग चौक (मस्जिद चौक)से विशुनपुर हरजिन टोला तक, तेपरी मेन रोड से तेपरी पांडेय टोला तक, मतलुपुर रतवारा स्टेट बोरिंग से धोबी टोला तक, मतलुपुर करमैठा चौक से बखड़दौड़ा सहनी टोला तक, रतवारा हनुमान चौक से मेघ रतवारा तक, घोसरामा मध्य विद्यालय से घोसरामा हरजिन टोला तक, हत्था बाजार से कल्याणनगर सहनी टोला तक सीएम ग्राम संपर्क योजना से ग्रामीण कार्य विभाग सड़क का निर्माण करायेगी. सड़क निर्माण के लिए प्रक्रि या शुरू कर दी गयी है.