शहीदी मेला को लेकर पुलिस का फ्लैग मार्च
मीनापुर. रु न्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के गिद्धा में 27 दिसंबर से आहूत शहीदी मेला को लेकर प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है. मीनापुर पुलिस ने मेले को लेकर शनिवार को एक दर्जन गांवों में फ्लैग मार्च किया. जमादार बबन प्रधान के नेतृत्व में मीनापुर पुलिस, एसएसबी, सैप व एसटीएफ ने लांग रेंज पेट्रोलिंग किया. पुलिस […]
मीनापुर. रु न्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के गिद्धा में 27 दिसंबर से आहूत शहीदी मेला को लेकर प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है. मीनापुर पुलिस ने मेले को लेकर शनिवार को एक दर्जन गांवों में फ्लैग मार्च किया. जमादार बबन प्रधान के नेतृत्व में मीनापुर पुलिस, एसएसबी, सैप व एसटीएफ ने लांग रेंज पेट्रोलिंग किया. पुलिस ने तुरकी, शनिचरा स्थान, गंघटी, बेलाही लच्छी आदि गांवों में भी सर्च अभियान चलाया. इस दौरान अवैध शराब के अड्डों पर भी छापा मारा गया. हालांकि पुलिस के इस अभियान में किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है. थानाध्यक्ष मदन सिंह ने बताया कि पुलिस का अभियान जारी रहेगा.