फोटो:: विवि का लोगो- नैक की तैयारी को ले पहल- तीन सदस्यीय प्लेसमेंट सेल का हुआ गठन- पहली बार पीजी के फाइनल सेमेस्टर के छात्रों को मिलेगा लाभसंवाददाता, मुजफ्फरपुरअब बीआरए बिहार विवि भी उन विश्वविद्यालयों की श्रेणी में शामिल हो जायेगा, जहां छात्र-छात्राओं को कैंपस सेलेक्शन की सुविधा प्राप्त होती है. इसके लिए विवि में तीन सदस्यीय प्लेसमेंट सेल का गठन किया गया है. इसमें दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक सह विवि वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ शिवजी सिंह, विवि गणित विभाग के डॉ अजय कुमार व विकास अधिकारी डॉ कल्याण कुमार झा शामिल हैं. विकास अधिकारी इस सेल के समन्वयक बनाये गये हैं. सेल के सौजन्य से विवि में कैंपस सेलेक्शन करने वाली एचडीएफएसी बैंक पहली नियोक्ता एजेंसी होगी. इसके लिए बैंक के उच्च अधिकारियों ने अपनी सहमति दे दी है. कैंपस सेलेक्शन अगले वर्ष जनवरी के दूसरे सप्ताह में होगी. इसका आयोजन विवि सीनेट हॉल में होगा. इसमें एमबीए, एमकॉम, एमसीए सहित अन्य स्नातकोत्तर (पीजी) के फाइनल सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं शामिल हो सकेंगे. बैंक मार्केटिंग, सेल्स व नेटवर्किंग के क्षेत्र में मौका देगी. पद व स्केल की घोषणा बाद में की जायेगी. विकास अधिकारी डॉ झा ने बताया कि कैंपस सेलेक्शन के लिए दो-तीन अन्य बड़ी कंपनियों से भी बातचीत चल रही है.
विवि में भी कैंपस सेलेक्शन, एचडीएफसी बैंक होगी पहली नियोक्ता
फोटो:: विवि का लोगो- नैक की तैयारी को ले पहल- तीन सदस्यीय प्लेसमेंट सेल का हुआ गठन- पहली बार पीजी के फाइनल सेमेस्टर के छात्रों को मिलेगा लाभसंवाददाता, मुजफ्फरपुरअब बीआरए बिहार विवि भी उन विश्वविद्यालयों की श्रेणी में शामिल हो जायेगा, जहां छात्र-छात्राओं को कैंपस सेलेक्शन की सुविधा प्राप्त होती है. इसके लिए विवि में […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है