ट्रेन से कट महिला समेत दो की मौत

बगहा. नरकटियागंज- गोरखपुर रेलखंड में बगहा रेलवे स्टेशन के 50 सी स्पेशल फाटक के समीप मालगाड़ी से कट कर एक महिला समेत दो अज्ञात लोगों की मौत हो गयी.घटना शनिवार की शाम 6.30 बजे की है. स्टेशन अधीक्षक जयकुमार प्रसाद ने बताया कि नरकटियागंज से मालगाड़ी गोरखपुर जा रही थी. रेलवे फाटक बंद था.बावजूद इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 8:02 PM

बगहा. नरकटियागंज- गोरखपुर रेलखंड में बगहा रेलवे स्टेशन के 50 सी स्पेशल फाटक के समीप मालगाड़ी से कट कर एक महिला समेत दो अज्ञात लोगों की मौत हो गयी.घटना शनिवार की शाम 6.30 बजे की है. स्टेशन अधीक्षक जयकुमार प्रसाद ने बताया कि नरकटियागंज से मालगाड़ी गोरखपुर जा रही थी. रेलवे फाटक बंद था.बावजूद इसके ये दोनों लोग सड़क से गुजर रहे थे. दुर्घटना में मारे गये अज्ञात पुरुष के जेब से कागज की दो परचियां बरामद की गयी, लेकिन मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. जीआरपी ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भेज दिया गया है. शव के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version