शिक्षित बेरोजगारों को भी मिले पेंशन
– जदयू उपाध्यक्ष ने सीएम को फैक्स भेजा किया डिमांड – सकरा रामनगर व सुंदरपुर गांव के बीच गंडक पर पुल बनाने की भी मांग संवाददाता, मुजफ्फरपुरउत्तर प्रदेश के तर्ज पर बिहार में भी शिक्षित बेरोजगारों को पेंशन देने की मांग उठने लगा है. शनिवार को जदयू के उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने सीएम जीतन […]
– जदयू उपाध्यक्ष ने सीएम को फैक्स भेजा किया डिमांड – सकरा रामनगर व सुंदरपुर गांव के बीच गंडक पर पुल बनाने की भी मांग संवाददाता, मुजफ्फरपुरउत्तर प्रदेश के तर्ज पर बिहार में भी शिक्षित बेरोजगारों को पेंशन देने की मांग उठने लगा है. शनिवार को जदयू के उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने सीएम जीतन राम मांझी को फैक्स भेज इसकी मांग की है. जदयू उपाध्यक्ष ने कहा कि यूपी के तर्ज पर यदि बिहार में शिक्षित बेरोजगारों को पेंशन मिलता है, तब बिहार में आर्थिक तंगी से जूझ रहे शिक्षित बेरोजगारों को काफी राहत मिलेगी. इसके अलावा अलिखेश सिंह एवं बच्चा पटेल ने सकरा विधान सभा क्षेत्र के रामनगर एवं सुंदरपुर गांव के बीच बूढ़ी गंडक नदी पर पुल बनाने की मांग की है. ताकि लोगों को आने-जाने में हो रही परेशानी से मुक्ति मिल सके.