फोटोसूतापट्टी स्थित श्री सालासार हनुमान मंदिर में नौ दिवसीय नवाह पारायण पाठ का शुभारंभसंगीतमय कथा से पूर्व मुख्य यजमान अंबिका ढंढारिया व आशा ढंढारिया ने की मानस की पूजावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसूतापट्टी स्थित श्री सालासार हनुमान मंदिर में शनिवार को नौ दिवसीय संगीतमय नवाह पारायण पाठ का शुभारंभ हुआ. इस मौके पर चित्रकूट से आये संत रामावतार दास त्यागी ने अपने सदस्यों के साथ संगीतमय मानस का पाठ किया. इससे पूर्व मुख्य यजमान अंबिका ढंढारिया व आशा ढंढारिया ने मानस की पूजा की. संगीतमय मानस पाठ की शुरुआत शिव चर्चा से हुई संत त्यागी ने कहा कि सबसे पहले शिव जी ने राम नाम भजन गाया था. उन्होंने शिव विवाह की संगीतमय कथा सुना कर लोगों को मुग्ध कर दिया. रामायण के बाल कांड की चर्चा करते हुए उन्होंने 11 भजन प्रस्तुत किये. राम नाम की महिमा अद्भुत, भोले बाबा की बारात चले जैसे भजनों के गायन में मौजूद भक्तों ने भी साथ दिया. मानस पाठ के बाद आरती की गयी. जिसमें नवल किशोर सुरेका, फतेह चंद्र चौधरी, संजय जगनानी सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे.
नवाह पारायण पाठ में बही भजनों की गंगा
फोटोसूतापट्टी स्थित श्री सालासार हनुमान मंदिर में नौ दिवसीय नवाह पारायण पाठ का शुभारंभसंगीतमय कथा से पूर्व मुख्य यजमान अंबिका ढंढारिया व आशा ढंढारिया ने की मानस की पूजावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसूतापट्टी स्थित श्री सालासार हनुमान मंदिर में शनिवार को नौ दिवसीय संगीतमय नवाह पारायण पाठ का शुभारंभ हुआ. इस मौके पर चित्रकूट से आये संत […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है