बाइक की ठोकर से महिला की मौत
प्रतिनिधि, मड़वन. करजा थाना क्षेत्र के रेला रोड एनएच-102 पर मड़वन मध्य विद्यालय के समीप शुक्रवार की देर रात बाइक की ठोकर से एक महिला की मौत हो गयी. महिला की पहचान मड़वन भोज निवासी स्वर्गीय जगेश्वर पासवान की पत्नी 60 वर्षीय जानकी देवी के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में लोगों […]
प्रतिनिधि, मड़वन. करजा थाना क्षेत्र के रेला रोड एनएच-102 पर मड़वन मध्य विद्यालय के समीप शुक्रवार की देर रात बाइक की ठोकर से एक महिला की मौत हो गयी. महिला की पहचान मड़वन भोज निवासी स्वर्गीय जगेश्वर पासवान की पत्नी 60 वर्षीय जानकी देवी के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि मड़वन घाट से बाजार कर घर जाने के लिए सड़क पार करने के क्रम में करजा से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही तेज गति से मोटरसाइकिल ने ठोकर मार दिया. घटना के बाद बाइक चालक फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भरती कराया. इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. करजा पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया.