बोचहां में आग लगने से तीन लाख की संपत्ति नष्ट
— थाना क्षेत्र के कर्णपुर उत्तरी गांव में हुई घटना– अगलगी में तीन भैंस मरी बोचहां. थाना क्षेत्र के कर्णपुर उत्तरी गांव में शनिवार की शाम आग लगने से बिंदेश्वर राय व भोला राय का घर जलकर राख हो गया. इसमें करीब तीन लाख रुपये की संपत्ति जलने का अनुमान है. स्थानीय ग्रामीणों व फायर […]
— थाना क्षेत्र के कर्णपुर उत्तरी गांव में हुई घटना– अगलगी में तीन भैंस मरी बोचहां. थाना क्षेत्र के कर्णपुर उत्तरी गांव में शनिवार की शाम आग लगने से बिंदेश्वर राय व भोला राय का घर जलकर राख हो गया. इसमें करीब तीन लाख रुपये की संपत्ति जलने का अनुमान है. स्थानीय ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. इस घटना में बिंदेश्वर राय व भोला राय के घर में रखे 80 हजार रुपये नगद, सोने-चांदी के आभूषण, कपड़ा, अनाज समेत तीन भैंस झुलस गयी. जबकि दो भैंस जलकर मर गयी. ग्रामीणों ने बताया कि बिंदेवर राय की पोती राज मोहिनी की शादी अगले साल मार्च में तय है. उसकी शादी के लिए घर में नगद रुपये, आभूषण व कपड़े रखा गया था. अब पीडि़त परिवार के सामने पोती की शादी की चिंता सताने लगी है. घटना के संबंध में सीओ दिनेश कुमार ने बताया कि सरकारी नियम के अनुसार पीडि़त परिवार को हर संभव मदद दी जायेगी.