जदयू टीम ने दिया सीएम को साधुवाद
मुजफ्फरपुर : जिला जदयू टीम ने जिले को कई सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को साधुवाद दिया है. जिला प्रवक्ता पंकज किशोर पप्पू ने बताया कि सीएम ने शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा ने लोगों का दिल जीत लिया है. जिले के दिये गये तोहफा पर खुशी जाहिर करने वालों […]
मुजफ्फरपुर : जिला जदयू टीम ने जिले को कई सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को साधुवाद दिया है. जिला प्रवक्ता पंकज किशोर पप्पू ने बताया कि सीएम ने शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा ने लोगों का दिल जीत लिया है. जिले के दिये गये तोहफा पर खुशी जाहिर करने वालों में पूर्व मंत्री डॉ शीतल राम, विजेंद्र चौधरी, प्रदेश महासचिव गणेश भारती, हरिनरायण सिंह, कुमारेश्वर, विभात कुमार सिंह, गोपाल शाही, डॉ सतीश पटेल, इसराइल मंसूरी, इरशाद हुसैन गुड्डू , शंकर सिंह, विधानंद मिश्रा, निरंजन राय, हरिओम कुशवाहा, मोख्तार ताबिश,राम कुमार सिंह, जानकी श्री वास्तव, मेंहदी हसन, अशोक चौधरी, सुधा चौधरी, विश्वम्भा्र पासवान समेत कई नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.