स्कूल प्रबंधन व मकान मालिक के बीच तनाव
मुजफ्फरपुर. ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के संजय सिनेमा मोहल्ला स्थित एक निजी विद्यालय व उसके मकान मालिक के बीच शनिवार को मकान के जीर्णोद्धार को लेकर विवाद हो गया. दोनों में जम कर वाद -विवाद हो गया. मकान मालिक ने बताया कि उनका महान 1960 का बना हुआ है. इसका बहुत हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. […]
मुजफ्फरपुर. ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के संजय सिनेमा मोहल्ला स्थित एक निजी विद्यालय व उसके मकान मालिक के बीच शनिवार को मकान के जीर्णोद्धार को लेकर विवाद हो गया. दोनों में जम कर वाद -विवाद हो गया. मकान मालिक ने बताया कि उनका महान 1960 का बना हुआ है. इसका बहुत हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. स्कूल में छोटे बच्चे पढ़ते है. किसी अनहोनी से बचने के उद्देश्य से मकान खाली करने को कह रहा हूं. लेकिन, स्कूल प्रबंधक ऐसा नहीं कर रहा है. वहीं, स्कूल प्रबंधन का कहना है कि यह प्ले स्कूल है. यहां छोटे बच्चों की संख्या अधिक है. ऐसे में इस मकान के अगल-बगल दूसरा मकान मिलने में परेशानी आ रही है. दूसरा मकान मिलते उस में शिफ्ट कर जायेगे. इससे पूर्व दोनों में विवाद इस कदर बढ़ गया कि मौके पर ब्रह्मपुरा थाना पुलिस को आना पड़ा. थाना के दारोगा एसडी राम ने दोनों पक्षों को समझा कर शांत किया. हालांकि, मामले में किसी भी पक्ष ने थाने में आवेदन नहीं दिया है.