एक साल पहले लापता बच्ची बरामद

मुजफ्फरपुर. एक साल पहले जंकशन से लापता हुई 15 वर्षीय लाल मुन्नी कुमारी रविवार को बेतिया के चनपटिया से बरामद कर ली गयी. लाल मुन्नी कुमारी को जीआरपी बरामद कर थाने ले आयी है. बरामद लड़की के माता पिता को सूचना दी गयी है. बरामद लड़की समस्तीपुर के जितवरिया की रहने वाली है. जीआरपी प्रभारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 7:02 PM

मुजफ्फरपुर. एक साल पहले जंकशन से लापता हुई 15 वर्षीय लाल मुन्नी कुमारी रविवार को बेतिया के चनपटिया से बरामद कर ली गयी. लाल मुन्नी कुमारी को जीआरपी बरामद कर थाने ले आयी है. बरामद लड़की के माता पिता को सूचना दी गयी है. बरामद लड़की समस्तीपुर के जितवरिया की रहने वाली है. जीआरपी प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि जंकशन से जून 2013 में 15 वर्षीय लाल मून्नी कुमारी लापता हो गयी थी. लापता होने के बाद उसके पिता प्रदीप सदा ने जीआरपी थाने में उसके लापता होने का सनहा दर्ज कराया था. सनहा दर्ज होने के बाद सभी जीआरपी में लाल मुन्नी की तस्वीर भेज दी गयी थी. शनिवार को बेतिया से सूचना मिली कि लाल मुन्नी को यहां देखा गया है. सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम बेतिया के लिये रवाना कर दी गयी. टीम ने लाल मुन्नी को जंकशन के समीप से बरामद कर लिया. पूछताछ में मुन्नी ने बताया कि वह गलत ट्रेन पकड़ कर बेतिया पहुंच गयी थी. वहां वह मांग कर खाना खाती थी और फिर इधर- उधर चली जाती थी. जीआरपी प्रभारी ने बताया कि वह मानसिक रुप से बीमार है.

Next Article

Exit mobile version