सदर अस्पताल:: युवक को नशा खिला लूटा

– पंजाब से लौट रहा था युवक- साहेबगंज का रहने वाला है मनीष- हाजीपुर में नशीली चाय पिलायासंवाददाता, मुजफ्फरपुरसाहेबगंज धनैया निवासी राजेंद्र राय के पुत्र मनीष कुमार से रविवार को नशा खुरानी गिरोह ने नशा खिला कर 22 हजार रुपये लूट लिया. किसी यात्री ने उसे बेहोशी की स्थिति में जंकशन पर उतार दिया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 8:02 PM

– पंजाब से लौट रहा था युवक- साहेबगंज का रहने वाला है मनीष- हाजीपुर में नशीली चाय पिलायासंवाददाता, मुजफ्फरपुरसाहेबगंज धनैया निवासी राजेंद्र राय के पुत्र मनीष कुमार से रविवार को नशा खुरानी गिरोह ने नशा खिला कर 22 हजार रुपये लूट लिया. किसी यात्री ने उसे बेहोशी की स्थिति में जंकशन पर उतार दिया था. इसके बाद रेल पुलिस के जवान ने उसे सदर अस्पताल में शाम में भरती कराया. बताया जाता है कि युवक पंजाब से आम्रपाली एक्सप्रेस से मुजफ्फरपुर आ रहा था. पीडि़त मनीष ने बताया कि वह पंजाब के एक फैक्टरी में काम करता है. वह शनिवार को बिहार आने के लिए आम्रपाली ट्रेन अमृतसर में पकड़ा था. रविवार को छपरा जंकशन पर तीन-चार युवक उसके पास वाली सीट पर बैठे. कुछ देर के बाद आपसी मेल जोल बढ़ाने लगे. इसी बीच ट्रेन हाजीपुर स्टेशन पहुंची. जहां युवक में से एक ने चाय पीने को बोला. नहीं पीने की स्थिति में उस पर जोर देने लगे. इस स्थिति में वह चाय पी लिया. इसके थोड़ी देर के बाद उसे चक् कर आने लगा. इसी का फायदा उठा कर युवक के पास से 22 हजार रुपये निकाल लिया. नहीं सुनते जीआरपी के अधिकारीजीआरपी में नशा खुरानी के पीडि़तों की शिकायत नहीं सुनी जाती. उन्हें वहां से लफड़ा में नहीं फंसने की नसीहत देकर वापस लौटा दिया जाता है. यह कहना है पीडि़त मनीष के पिता राजेंद्र राय का. वह घटना से काफी हताहत थे. बताया जाता है, जंकशन से प्रतिदिन दो-तीन पीडि़त को अस्पताल में भरती कराया जाता है. जीआरपी में इनका को विवरणी भी नहीं मिलता. वर्जनयह आरोप बिल्कुल निराधार है. शनिवार को ऐसा कोई मामला थाने पर आया ही नहीं. पीडि़त के परिजन झूठ बोल रहे हैं.प्रमोद कुमार, इंस्पेक्टर, रेल थाना

Next Article

Exit mobile version