मरीजों व चिकित्सकों के बीच संवाद की कमी
– चिकित्सक-मरीज रिश्ते पर गोष्ठी संपन्न फोटो :: दीपक 17संवाददाता, मुजफ्फरपुर. दामुचक स्थित ब्रजमाला भवन में रविवार को ‘चिकित्सक एवं समाज : बढ़ती उम्मीदें, बढ़ता आक्रोश’ विषयक गोष्ठी हुई. इस दौरान मरीजों एवं चिकित्सकों के बीच संवाद की बढ़ती दूरियां प्रमुख कारण उभर कर सामने आया. विचार-विमर्श के बाद यह निष्कर्ष निकला कि इसी दूरी […]
– चिकित्सक-मरीज रिश्ते पर गोष्ठी संपन्न फोटो :: दीपक 17संवाददाता, मुजफ्फरपुर. दामुचक स्थित ब्रजमाला भवन में रविवार को ‘चिकित्सक एवं समाज : बढ़ती उम्मीदें, बढ़ता आक्रोश’ विषयक गोष्ठी हुई. इस दौरान मरीजों एवं चिकित्सकों के बीच संवाद की बढ़ती दूरियां प्रमुख कारण उभर कर सामने आया. विचार-विमर्श के बाद यह निष्कर्ष निकला कि इसी दूरी को खत्म करने के लिए चिकित्सा संस्थानों एवं समाज में जागरूकता अभियान चलायी जाये. साथ ही समय-समय पर चिकित्सकों द्वारा जांच एवं जागरूकता शिविर लगा कर तथा वंचित वर्ग के लिए सस्ती चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करा कर भी इस दूरी को खत्म किया जा सकता है. गोष्ठी में वरिष्ठ चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ एमके नारायण की पत्नी को श्रद्धांजलि दी गयी. वहीं सीनियर सर्जन डॉ एएम दास को इस शहर में चिकित्सा सेवा के 50 वर्ष पूरा करने पर ‘पहल’ के डॉ संजय श्रीवास्तव द्वारा शॉल ओढ़ा कर एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. स्वयंसेवी संस्था ‘पहल’ के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ एएम दास, डॉ एचसीएल कर्ण, डॉ राजीव कुमार, डॉ विनोद कुमार, डॉ भीएस प्रसाद, डॉ लता सिन्हा, डॉ साधना, डॉ विभा, डॉ मनोज कुमार, डॉ अमृता आदि ने भी अपने-अपने विचार रखे. संचालन मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ एसपी श्रीवास्तव ने किया.