तनाव से मुक्ति के लिए संगीत जरूरी
फोटो :: दीपक :: 13संवाददाता, मुजफ्फरपुर. लघु सिंचाई मंत्री मनोज कुशवाहा ने कहा है कि तनाव से मुक्ति के लिए संगीत के शरण में जाना पड़ता है. भागमभाग भरे मौजूदा दौड़ में संगीत सुन कर तनाव को कम किया जा सकता है. इसका दायरा बहुत व्यापक है और कलाकारों के लिए यह बड़ी साधना भी […]
फोटो :: दीपक :: 13संवाददाता, मुजफ्फरपुर. लघु सिंचाई मंत्री मनोज कुशवाहा ने कहा है कि तनाव से मुक्ति के लिए संगीत के शरण में जाना पड़ता है. भागमभाग भरे मौजूदा दौड़ में संगीत सुन कर तनाव को कम किया जा सकता है. इसका दायरा बहुत व्यापक है और कलाकारों के लिए यह बड़ी साधना भी है. वे रविवार को भगवानपुर स्थित लक्ष्य इंस्टीट्यूट ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उत्तर बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. मगर कला एक अजीब चीज होती है जिसे समझना आसान नहीं. नये कलाकारों से कहना चाहूंगा कि यदि आपने इसे ही जीने का फैसला किया है तो ईमानदारी से जीयें. तभी देश-दुनिया में नाम रोशन कर पायेंगे. कार्यक्रम को प्रो विजय शंकर चौधरी, रंगकर्मी स्वाधीन दास, भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता महेश शाह, जदयू नेता हरिओम कुशवाहा, डॉक्यूमेंटरी फिल्म मेकर नीरज कुमार, विजय कुमार, गायक एवं अभिनेता सकल बलमुआ व मिश्रीलाल यादव, ‘आप’ नेता डॉ हेमनारायण विश्वकर्मा, संतोष कुमार विजय, प्रवीण सोनी आदि ने भी अपने-अपने विचार रखे. स्वागत संस्थान के निदेशक राजेश कुमार, संचालन उमाशंकर यादव व धन्यवाद ज्ञापन डॉ अर्जुन कुमार ने किया.