एनटीपीसी में चोरी का औजार छोड़ भागे चोर

– फोटो है. माधव. कांटी व कांटी 1- मौके से बरामद हुआ एक आधार कार्ड, आठ पास पोर्ट साइज फोटो व मोबाइलसंवाददाता, मुजफ्फरपुर/कांटीएनटीपीसी कांटी में कार्यरत सीआइएसएफ के जवानों की सतर्कता से चारी नहीं हुई. रविवार अहली सुबह आधा दर्जन चोर एनटीपीसी कांटी के सीएचपी एरिया में घूस गये थे. जैसे ही सामना उठाने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 10:02 PM

– फोटो है. माधव. कांटी व कांटी 1- मौके से बरामद हुआ एक आधार कार्ड, आठ पास पोर्ट साइज फोटो व मोबाइलसंवाददाता, मुजफ्फरपुर/कांटीएनटीपीसी कांटी में कार्यरत सीआइएसएफ के जवानों की सतर्कता से चारी नहीं हुई. रविवार अहली सुबह आधा दर्जन चोर एनटीपीसी कांटी के सीएचपी एरिया में घूस गये थे. जैसे ही सामना उठाने की आवाज आयी. रात्रि गश्ती कर रहे सीआइएसएफ के जवानों मौके पर पहुंचे. जहां से चोर एक स्पैनर सेट, पिलास, हेक्सा ब्लेड, चाकु व सौ ग्राम कॉपर स्क्रैप छोड़ कर फरार हो गये. मौके पर छानबीन में जवानों को मौके से एक मोबाइल (7079418845), पर्स जिसमें दस का सात नोट, 08 रंगीन पासपोर्ट फोटो व एक आधार कार्ड (नं़ 582053457346, नाम अमर जीत कुमार, माता-सुनीता देवी, ग्राम-छपरा पोस्ट-सिरसियॉ मानिकपुर नरोतम मुजफ्फरपुर) का बरामद हुआ. इसी के आधार पर एनटीपीसी के यूनिट प्रबंधक ने कांटी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मौके से बरामद सामानों को कांटी थाना पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version