लाइन होटल संचालक से मारपीट

-संचालक ने लगाया 75 हजार लूटने का आरोप – सदर थाना के मझौलिया की घटना-मधौल में है विकास का लाइन होटल- थानाध्यक्ष ने बताया कि आपसी विवाद वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया खबड़ा में रविवार की शाम लाइन होटल संचालक विकाश कुमार से बाइक सवार लोगों ने मारपीट की. इस दौरान उनके नाक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 2:02 AM

-संचालक ने लगाया 75 हजार लूटने का आरोप – सदर थाना के मझौलिया की घटना-मधौल में है विकास का लाइन होटल- थानाध्यक्ष ने बताया कि आपसी विवाद वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया खबड़ा में रविवार की शाम लाइन होटल संचालक विकाश कुमार से बाइक सवार लोगों ने मारपीट की. इस दौरान उनके नाक पर चोट आयी है. विकाश ने मारपीट कर 75 हजार रुपये व सोने का चेन लूटने का भी आरोप लगाया. उनका कहना था कि हाजीपुर रोड में मधौल में उनका लाइन होटल है. शाम साढ़े पांच बजे के आसपास वह इंडिका कार से बुलेट खरीदने के लिए पैसा जमा करने जा रहे थे. इसी बीच मझौलिया के पास दो बाइक पर सवार चार लोगों ने उन्हें घेर लिया. मारपीट कर पैसे छीन लिया. इस दौरान गाड़ी का शीशा भी क्षतिग्रस्त कर दिया. मारपीट करने वाले दो को पहचान करने का दावा भी लाइन होटल संचालक ने सदर पुलिस के समक्ष किया. थानाध्यक्ष अंजनी कुमार झा ने बताया कि आपसी विवाद का मामला है. आवेदन के आधार पर छानबीन की जा रही है. विकास कांटी संघर्ष समिति के संयुक्त सचिव भी है.