– चार दिसंबर को ही प्रमंडलीय आयुक्त ने दिया था बहाली का निर्देश संवाददाता, मुजफ्फरपुरसरकार के निर्देश के बावजूद एसकेएमसीएच में जेआर (जूनियर रेजिडेंट) के 42 पदों पर नियुक्ति का मामला एक बार फिर लटक गया है. कुल 214 पदों पर बहाली होनी है. प्रथम चरण में 95 आवेदकों ने भाग लिया था जिसमें 42 का चयन किया गया था. साक्षात्कार के बाद चयनित अभ्यर्थियों के अनुमोदन के लिए चयन समिति ने प्रमंडलीय आयुक्त को प्रस्ताव भेजा था. रोस्टर की पेच फंसी थी जिसे सुधारने में करीब डेढ़ महीने लग गये. बाद में जब उसे आयुक्त के पास भेजा गया तो वहां करीब डेढ़ महीने तक फाइल फंसी रही. चार दिसंबर को मेडिकल में प्रमंडलीय आयुक्त अतुल प्रसाद ने रोगी कल्याण समिति की बैठक की. इस दौरान नियुक्ति की बात भी सामने आयी. स्थिति जानने के बाद आयुक्त ने चयन समिति के अध्यक्ष एवं श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ डीके सिन्हा को नियुक्ति का निर्देश दिया. तब एक सप्ताह में जेआर के लिए चयनित 42 आवेदकों को नियुक्ति पत्र सौंप देने की बात कही गयी. वह समय भी बीत गया, लेकिन नियुक्ति नहीं की जा सकी. प्राचार्य डॉ डीके सिन्हा ने बताया कि जेआर नियुक्ति के लिए चयन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. कतिपय कारणों से विलंब हुआ है. मगर 42 आवेदकों को जल्द ही चयन पत्र दे दिया जायेगा.
Advertisement
डॉक्टरों की नियुक्ति का फिर लटका मामला
– चार दिसंबर को ही प्रमंडलीय आयुक्त ने दिया था बहाली का निर्देश संवाददाता, मुजफ्फरपुरसरकार के निर्देश के बावजूद एसकेएमसीएच में जेआर (जूनियर रेजिडेंट) के 42 पदों पर नियुक्ति का मामला एक बार फिर लटक गया है. कुल 214 पदों पर बहाली होनी है. प्रथम चरण में 95 आवेदकों ने भाग लिया था जिसमें 42 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement