नहीं शुरू हुआ हॉस्टल का जीर्णोद्धार
फोटो ::: दीपक मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच में एमबीबीएस गर्ल्स हॉस्टल व नर्स हॉस्टल के जीणार्ेद्धार का काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है. मेडिकल के सभी शौचालयों के जीर्णोद्धार की योजना शुरू तो करवा दिया गया है, लेकिन वह भी कार्य शुरू नहीं हुआ है. योजनाओं पर भवन निर्माण विभाग के गैर योजना मद से करीब […]
फोटो ::: दीपक मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच में एमबीबीएस गर्ल्स हॉस्टल व नर्स हॉस्टल के जीणार्ेद्धार का काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है. मेडिकल के सभी शौचालयों के जीर्णोद्धार की योजना शुरू तो करवा दिया गया है, लेकिन वह भी कार्य शुरू नहीं हुआ है. योजनाओं पर भवन निर्माण विभाग के गैर योजना मद से करीब 83 लाख रुपये खर्च होंगे. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के बाद कार्यपालक अभियंता चयनित एजेंसी को कार्य का आदेश दे चुके हैं. सहायक अभियंता राम सुरेंद्र ठाकुर बताते हैं कि फिलहाल मेडिकल के एक, पांच व सात नंबर वार्डों के शौचालयों के जीर्णोद्धार का काम शुरू है. हॉस्टलों का काम भी जल्द शुरू करवाया जायेगा.