सरदार पटेल की 64वीं पुण्यतिथि मनी

फोटो दीपक 28- कई जगहों पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजनमुजफ्फरपुर. कुर्मी चेतना मंच की ओर से आर्य कुमार विद्या मंदिर के प्रांगण में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 64वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष राजेश पटेल ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को एक सूत्र में बांधने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 9:02 PM

फोटो दीपक 28- कई जगहों पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजनमुजफ्फरपुर. कुर्मी चेतना मंच की ओर से आर्य कुमार विद्या मंदिर के प्रांगण में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 64वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष राजेश पटेल ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया. इस अवसर पर उपाध्यक्ष प्रो भरत, राकेश पटेल, राजीव रोशन, डॉ सतीश पटेल, लोहा सिंह, रवींद्र सिंह, अमित पटेल, अशोक पटेल, विशाल कुमार, राजेश पटेल, नीतू कुमारी, गरिमा कुमारी, खुशबू कुमारी, अनिल पटेल आदि ने भी अपने विचार रखे. नागरिक मोरचा ने उनके प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया. अध्यक्षता करते हुए संस्थापक मोहन प्रसाद सिन्हा ने कहा कि भारत को एकता सूत्र में बांधने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल तीव्र इच्छा, शक्ति और दृढ़ निश्चय के धनी व्यक्ति थे. उन्होंने जिला प्रशासन से पटेल स्मारक स्थल का जीणार्ेद्धार कराये जाने व उनके रख रखाव पर विशेष ध्यान देने की मांग की. इस अवसर पर परमेश्वरी देवी, राम सजीवन ठाकुर, डॉ सीपी शाही, डॉ हरि किशोर प्रसाद सिंह, रंजन कुमार, सत्येंद्र कुमार सत्यन, आलोक कुशवाहा, रणवीर अभिमन्यु, नागेंद्र नाथ ओझा, अरुण शुक्ला, आशा सिन्हा, मुन्नी चौधरी, पारस नाथ प्रसाद, रमेश कुमार मिश्र, डॉ जगदीश शर्मा, अजय कुमार, रामवृक्ष राम चकपुरी, शिवजी सहनी आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की.

Next Article

Exit mobile version