मायावी कला से अचंभित करेंगे जादूगर शंकर

फोटो माधव – आज आम्रपाली ऑडिटोरियम में होगा जादू के शो का शुभारंभ- एक महीने तक चलेगा शो, प्रस्तुत किये जायेंगे जादू के नये आइटमवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. जादूगर शंकर सम्राट जिले के लोगों को जादू की कला से अचंभित करेंगे. वे लागों को पहली बार अमेरिका का लाइव टीवी, पलक झपकते कार गायब, जापान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 10:02 PM

फोटो माधव – आज आम्रपाली ऑडिटोरियम में होगा जादू के शो का शुभारंभ- एक महीने तक चलेगा शो, प्रस्तुत किये जायेंगे जादू के नये आइटमवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. जादूगर शंकर सम्राट जिले के लोगों को जादू की कला से अचंभित करेंगे. वे लागों को पहली बार अमेरिका का लाइव टीवी, पलक झपकते कार गायब, जापान के भूत व भूतों का डांस व सुंदरी बन गयी खुंखार जानवरों के अलावा कई नये आइटम प्रस्तुत कर लोगों को मायावी इंद्रजाल से परिचित करायेंगे. यह बातें उन्होंने सोमवार को क्लब रोड स्थित आम्रपाली ऑडिटोरियम में आयोजित प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि वे 16 से एक महीने तक आम्रपाली ऑडिटोरियम में जादू का शो करेंगे. जिसमें विश्व प्रसिद्ध जादू के कई आइटम प्रस्तुत किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि शो का उद्घाटन आयुक्त अतुल प्रसाद करेंगे. मौके पर डीआइजी अजय कुमार मिश्रा, महापौर वर्षा सिह, नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा व उपमहापौर सैयद माजिद हुसैन भी मौजूद रहेंगे. जादूगर ने बताया कि जादू विज्ञान व योग पर आधारित कला है. उनका उद्देश्य तंत्र-मंत्र व अंधविश्वास को इस कला के माध्यम से दूर करना है. उन्होंने कहा कि उनके सभी आइटम में सामाजिक संदेश है. वे चाहते हैं कि इस कला के माध्यम से लोग जगे. रुढि़वादी परंपरा को छोड़ समाज व देश के विकास में आगे आये.

Next Article

Exit mobile version