होल्डिंग टैक्स निर्धारण में हुई गड़बड़ी की जांच के लिए बनने वाली कमेटी में नगर आयुक्त ने वार्ड के पार्षद को भी शामिल करने की बात कही. इस पर एक तरफ से पार्षदों ने विरोध कर दिया. पार्षदों का कहना था कि अनियमितता पकड़ने में पार्षद शामिल होंगे, तब पार्षदों का राजनीति समाप्त हो जायेगा. इससे गड़बड़ी कमने के बजाय और बढ़ सकता है. इस पर वार्ड 29 की पार्षद रंजू सिन्हा ने कहा कि देखिए पहले ऐसी स्थिति थी, लेकिन अब गड़बड़ी नहीं हो रही है. क्योंकि, जब से आइएएस हिमांशु शर्मा नगर आयुक्त बने है. तब से होल्डिंग असेसमेंट के नाम पर हो रही 500 रुपये की वसूली पर रोक लग गयी है…..बॉक्स के लिए…. जनवरी तक बिना विलंब शुल्क जमा होगा असेसमेंट फॉर्मबोर्ड ने 31 जनवरी तक बिना विलंब शुल्क सेल्फ असेसमेंट का फॉर्म जमा करेगा. सदस्यों की मांग पर बोर्ड ने इसको लेकर भी प्रस्ताव पारित कर दिया है. हालांकि, इसकी अधिसूचना होना अभी बाकी है. सदस्यों का कहना था कि जानकारी के अभाव में अभी भी शहर के पंद्रह हजार से अधिक होल्डिंग स्वामी अपना फॉर्म जमा नहीं कर सके हैं. उन्हें अंतिम मौका देते हुए 31 जनवरी तक की तिथि बढ़ा दी जाएं. इसके बाद भी यदि वे फॉर्म जमा नहीं करते है, तब निगम जुर्माना के साथ फॉर्म जमा करेगा.
अब 500 रुपये वाली बात नहीं .... झलकियां बैठक
होल्डिंग टैक्स निर्धारण में हुई गड़बड़ी की जांच के लिए बनने वाली कमेटी में नगर आयुक्त ने वार्ड के पार्षद को भी शामिल करने की बात कही. इस पर एक तरफ से पार्षदों ने विरोध कर दिया. पार्षदों का कहना था कि अनियमितता पकड़ने में पार्षद शामिल होंगे, तब पार्षदों का राजनीति समाप्त हो जायेगा. […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है