एसएसपी के गार्ड से उलझा सीआरपीएफ का जवान

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर: सरैयागंज टावर के समीप सोमवार को भीषण जाम लगा देख एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र खुद सड़क पर उतर गये. इस दौरान एक बाइक सवार को नियम का उल्लंघन करने पर उनके गार्ड ने पकड़ लिया, जिस पर वह खुद को सीआरपीएफ कर्मी बताते हुए पुलिस से उलझ गया. एसएसपी ने फौरन उसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 10:02 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर: सरैयागंज टावर के समीप सोमवार को भीषण जाम लगा देख एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र खुद सड़क पर उतर गये. इस दौरान एक बाइक सवार को नियम का उल्लंघन करने पर उनके गार्ड ने पकड़ लिया, जिस पर वह खुद को सीआरपीएफ कर्मी बताते हुए पुलिस से उलझ गया. एसएसपी ने फौरन उसे हिरासत में लेने को कहा. सूचना मिलने पर नगर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने उसके बाइक को भी जब्त कर लिया है. उसकी पहचान दारोगा भगत के रूप में की गयी है. वह झपहां स्थित गु्रप सेंटर में तैनात है. वह मूल रूप से सारण जिले का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से पुलिस लिखी बाइक भी जब्त की है. नगर पुलिस का कहना है कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version