कुढ़नी में भाकपा का दो दिवसीय सम्मेलन संपन्न
कुढ़नी. प्रखंड के दरियापुर कफेन में अंचल परिषद भाकपा का दो दिवसीय सम्मेलन सोमवार को संपन्न हो गया. अध्यक्षता शशिकांत झा ने की. सम्मेलन में केंद्र व राज्य सरकार की गलत नीतियों को विरोध किया गया. भाकपा नेता चंदेश्वर प्रसाद चौधरी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई, बरोजगारी, […]
कुढ़नी. प्रखंड के दरियापुर कफेन में अंचल परिषद भाकपा का दो दिवसीय सम्मेलन सोमवार को संपन्न हो गया. अध्यक्षता शशिकांत झा ने की. सम्मेलन में केंद्र व राज्य सरकार की गलत नीतियों को विरोध किया गया. भाकपा नेता चंदेश्वर प्रसाद चौधरी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई, बरोजगारी, भ्रष्टाचार में वृद्धि हुई है. अंचल सचिव अजीत कुमार ने तीन वर्षों की रिपोर्ट पेश की. सम्मेलन में अंचल कमेटी का गठन किया गया. इसमें अजीत कुमार को अंचल सचिव चुना गया. प्रखंड के दरियपुर गांव में 27 व 28 को पार्टी का दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन होगा. सम्मेलन को जिला मंत्री अजय कुमार सिंह, शत्रुघ्न पांडेय, मो तौहिद, मो कयूम, रामेश्वर मांझी, चुल्हाई पंडित, राजकुमारी देवी नवीन कुमर झा आदि लोगों ने संबोधित किया.