इंदिरा आवास के दो अरब चार करोड़ का नहीं मिला लेखा जोखा
– इंदिरा आवास के ऑडिट रिपोर्ट में गंभीर आपत्ति – डीडीसी ने बीडीओ को आपत्ति पर किया तलब – नाजिर प्रतिनियुक्त कर निराकरण का आदेश उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : इंदिरा आवास योजना मद में बित्तीय वर्ष 2013 – 14 प्रखंडों में आवंटित की गयी राशि के वितरण में गोलमाल किये जाने का संभावना है.योजना की […]
– इंदिरा आवास के ऑडिट रिपोर्ट में गंभीर आपत्ति – डीडीसी ने बीडीओ को आपत्ति पर किया तलब – नाजिर प्रतिनियुक्त कर निराकरण का आदेश उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : इंदिरा आवास योजना मद में बित्तीय वर्ष 2013 – 14 प्रखंडों में आवंटित की गयी राशि के वितरण में गोलमाल किये जाने का संभावना है.योजना की हुई ऑडिट में कई बिदुओं पर आपत्ति किया गया है.उपविकास आयुक्त कॅवल तनुज ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को आपत्ति का निष्पादन करने के लिए निर्देश दिये है. ऑडिट में दर्ज आपत्ति के अनुसार चेक इन ट्रांजिट के रुप में दो अरब चार करोड़ 50 लाख के करीब राशि दिखाया गया है. चेक इन ट्रांजिट राशि पर आपत्ति जताते हुए डीडीसी ने कहा है कि इससे भविष्य में गबन की संभावना है. साथ ही यह मामला सामने आ रहा है कि नाजिर रोकड़ पंजी को अपडेट नहीं कर रहे है. बैंक के रिपोर्ट से रोकड़पंजी का मिलान नहीं किया गया है. राशि का मिलान इसलिए आवश्यक है कि यह चेक इन ट्रांजिट की राशि कितने वर्षो से दिखाया जा रहा है. अब तक इस राशि की समासोधन की जांच नहीं हुई है. इंदिरा आवास के लिए व्यय की गयी राशि के लेखा जोखा में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी व कर्मचारी की जिम्मेदारी तय करने का निर्देश दिया गया है. ऑडिट में सबसे अधिक आपत्ति औराई, गायघाट, मुशहरी, बोचहां, कुढ़नी पर आयी है. आपत्ति की जांच की तिथि निर्धारित प्रखंड तिथि मुशहरी, मुरौल, मीनापुर व मोतीपुर 6 दिसंबर मड़वन, बोचहां, बंदरा व सकरा 17 दिसंबर साहेबगंज, सरैया, कटरा व कुढ़नी 18 दिसंबर कांटी, पारु औराई व गायघाट 19 दिसंबर