– मामला जिला कार्यालय की जमीन के लीज विवाद का- डीएम से मिला पार्टी का प्रतिनिधिमंडल- जिला सदस्यता अभियान प्रभारी विद्यानंद सिंह कर रहे थे नेतृत्व- प्रदेश अध्यक्ष ने भी लीज को बताया है अवैधसंवाददाता, मुजफ्फरपुरतिलक मैदान स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय की जमीन को लेकर जारी विवाद मामले में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जिलाधिकारी अनुपम कुमार से मिला. नेतृत्व जिला सदस्यता अभियान प्रभारी विद्यानंद सिंह कर रहे थे. प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी के पत्र का हवाला देते हुए जिला कार्यालय के दक्षिणी छोर पर स्थित भवन की लीज को निरस्त कर उसे कब्जा मुक्त कराने की मांग की. गौरतलब है कि प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने गत 11 दिसंबर को जिलाधिकारी व एसएसपी रंजीत मिश्रा को पत्र लिख कर लीज को अवैध बताया था. उनके अनुसार, कांग्रेस की किसी भी जमीन का मालिकाना अधिकार प्रदेश कांग्रेस के माध्यम से अखिल भारतीय कांगे्रस कमेटी की होती है. 2010 में तत्कालीन जिलाध्यक्ष विनिता विजय ने बिना प्रदेश या केंद्र की अनुमति के ही जमीन लीज पर दे दी थी. ऐसे में यह अवैध है. जिलाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को मामले की जांच कर जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में राम बाबू सिंह, संजय सिंह, केदार सिंह पटेल, कौशल किशोर चौधरी, प्रभात मुकुल, अभिजीत पांडेय शामिल थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
कांग्रेस की जमीन को कब्जा मुक्त कराये जिला प्रशासन
– मामला जिला कार्यालय की जमीन के लीज विवाद का- डीएम से मिला पार्टी का प्रतिनिधिमंडल- जिला सदस्यता अभियान प्रभारी विद्यानंद सिंह कर रहे थे नेतृत्व- प्रदेश अध्यक्ष ने भी लीज को बताया है अवैधसंवाददाता, मुजफ्फरपुरतिलक मैदान स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय की जमीन को लेकर जारी विवाद मामले में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement