जर्मनी में अभिनय की ट्रेनिंग लेंगे शहर के सुनील
फोटो सोमनाथहैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के थियेटर आर्ट्स के छात्र हैं सुनीलजर्मनी के ग्रोटोवेस्की एक्िंटग स्कूल में ट्रेनिंग के लिए यूनिवर्सिटी ने किया चुनावमुजफ्फरपुर : शहर के युवा रंगकर्मी व हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में थियेटर आर्ट्स की पढ़ाईर् कर रहे सुनील फेकानिया जर्मनी के ग्रोटोवेस्की एक्िंटग स्कूल में दो महीने की अभिनय की ट्रेनिंग लेंगे. उनका […]
फोटो सोमनाथहैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के थियेटर आर्ट्स के छात्र हैं सुनीलजर्मनी के ग्रोटोवेस्की एक्िंटग स्कूल में ट्रेनिंग के लिए यूनिवर्सिटी ने किया चुनावमुजफ्फरपुर : शहर के युवा रंगकर्मी व हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में थियेटर आर्ट्स की पढ़ाईर् कर रहे सुनील फेकानिया जर्मनी के ग्रोटोवेस्की एक्िंटग स्कूल में दो महीने की अभिनय की ट्रेनिंग लेंगे. उनका चुनाव यूनिवर्सिटी ने 16 छात्रों में किया है. सुनील के आने-जाने व रहने का खर्च यूनिवर्सिटी वहन करेगी. वे फरवरी में जर्मनी के लिए रवाना होंगे. इसके अलावा इनका चयन ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने भी किया है. ब्रिटिश काउंसलिंग की ओर से आयोजित परीक्षा में युवा अभिनेता ने सफलता प्राप्त की है. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी इन्हें अगले वर्ष दिसंबर से दो वर्ष तक अभिनय में प्रशिक्षित करेगा. रहने-खाने व पढ़ाई का खर्च ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी करेगा.