परमिट शुरू नही हुआ तो होगा विरोध मार्च

– ऑटो रिक्शा संघ का प्रतिनिधि मंडल आज आयुक्त से मिलेगा- चार माह का परमिट फिर से शुरू करने की होगी मांगवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. दस दिनों से बंद ऑटो परमिट को शुरू करने के लिए आज ऑटो रिक्शा कर्मचारी संघ का प्रतिनिधि मंडल आयुक्त से मिलेगा. संघ पटना व अन्य कमिश्नरी की तर्ज पर चार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 12:21 AM

– ऑटो रिक्शा संघ का प्रतिनिधि मंडल आज आयुक्त से मिलेगा- चार माह का परमिट फिर से शुरू करने की होगी मांगवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. दस दिनों से बंद ऑटो परमिट को शुरू करने के लिए आज ऑटो रिक्शा कर्मचारी संघ का प्रतिनिधि मंडल आयुक्त से मिलेगा. संघ पटना व अन्य कमिश्नरी की तर्ज पर चार माह के ऑटो परमिट फिर से दिये जाने की मांग करेगा. वार्ता सफल नहीं हुई तो संघ विरोध मार्च निकालेगा. संघ के अध्यक्ष ए आर अन्नू ने कहा कि पिछले दस दिनों से किसी तरह का परमिट नहीं दिया जा रहा है. परमिट के लिए ऑटो चालकों को पुलिस पकड़ रही है. ऑटो को थाने में जब्त किया जा रहा है. जिस कारण ऑटो चालकों का जीवन यापन मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि चार माह का परमिट बंद कर पांच साल का परमिट दिये जाने के फैसले पर ऑटो संघ ने मांग की थी कि इसके लिए एक माह का समय दिया जाये. लेकिन चार माह व पांच साल का परमिट भी बंद कर दिया गया है. जिसके कारण ऑटो चालकों को परेशानी हो रही है.