शराब कारोबारियों ने पुलिस पर हमला कर आरोपित को छुड़ाया

मोतीपुर: थाना क्षेत्र के हरपुर जुनेदा निवासी उत्तर बिहार का स्पिरिट कारोबारी मोतीपुर थाना के हरपुर जुनेदा निवासी देवानंद राय के गिरफ्तार भाई सोनेलाल राय को कारोबारी व उसके सहयोगियों ने पुलिस पर हमला कर पुलिस हिरासत से छुड़ा लिया. इस दौरान कारोबारी के सहयोगियों ने पुलिस गश्ती दल में शामिल दारोगा विजय कुमार सिंह, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 7:10 AM

मोतीपुर: थाना क्षेत्र के हरपुर जुनेदा निवासी उत्तर बिहार का स्पिरिट कारोबारी मोतीपुर थाना के हरपुर जुनेदा निवासी देवानंद राय के गिरफ्तार भाई सोनेलाल राय को कारोबारी व उसके सहयोगियों ने पुलिस पर हमला कर पुलिस हिरासत से छुड़ा लिया. इस दौरान कारोबारी के सहयोगियों ने पुलिस गश्ती दल में शामिल दारोगा विजय कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह समेत पुलिस बल की पिटाई भी कर दी. घायल पुलिस कर्मियों का इलाज पीएचसी में कराया गया.

घटना रविवार की देर रात तब घटी, जब पुलिस दल मोतीपुर बस स्टैंड पर स्पिरिट कारोबारी के बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में दारोगा विजय कुमार सिंह के बयान पर स्पिरिट कारोबारी देवानंद राय, भाई सोनेलाल राय, मुकेश राय समेत 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

दर्ज प्राथमिकी में दारोगा ने बताया है कि रविवार की शाम वह जमादार अनिल कुमार सिंह व पुलिस बल के साथ गश्ती पर थे. जैसे हीं वे बस स्टैंड चौक पहुंचे तो हरपुर जुनेदा गांव के चौकीदार ब्रहमदेव राय ने वारंटी सोनेलाल राय के बस स्टैंड में होने की जानकारी दी. इसके बाद छापेमारी कर एक दुकान से सोनेलाल राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जब पुलिस बल उसे लेकर जीप से जा रहे थे, तभी देवानंद अपने सहयोगी मुकेश राय समेत 40-50 अज्ञात लोगों के साथ पहुंचा और सोनेलाल राय को जबरदस्ती अपने साथ ले जाने के लिए अड़ गया. जब पुलिस बल ने इसका विरोध किया तो सभी लोगों ने पुलिस गश्ती दल पर हमला बोल दिया.

इस दौरान देवानंद व उसके सहयोगियों ने पुलिस की पिटाई कर दी. साथ ही पुलिस जीप को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद सोनेलाल को पुलिस हिरासत से छुड़ाकर अपने साथ ले गये. पिटाई से दारोगा विजय कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, सैप जवान रमेश सिंह, अजय सिंह, उमाशंकर सिंह, सुरेश सिंह, बलबीर सिंह घायल हो गये. सभी घायल पुलिस कर्मी मौके से भागकर अपनी जान बचायी. इस बाबत थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है़

Next Article

Exit mobile version